PRINCIPAL MESSAGE

प्राचार्य प्रो अनिता वर्मा की कलम से:-  

प्रिय विद्यार्थियों शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद में आपका स्वागत व अभिनंदन। महाविद्यालय में आप शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रविष्ट हुए है। व्यक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा अति अनिवार्य है। शिक्षा का लक्ष्य बाल के शारीरिक, मानसिक �"र आत्मिक गुणों को विकसित करना होता है। शिक्षा व्यक्ति को परिमार्जित कर उसे संस्कारित भी करती है। शिक्षा ज्ञान प्राप्ति के साथ प्रतिभा व कौशल को भी उन्नयन करती है। व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति भी शिक्षा के द्वारा प्राप्त होती है, जिससे आप समस्त युवा शक्ति अपनी संचित ऊर्जा को सकारात्मकता के साथ सही दिशा में प्रयुक्त कर अच्छे नागरिक बन सकें। रविन्द्र नाथ टैगोर के अनुसार ’’शिक्षा मन को परम सत्य का पता लगाने में सक्षम बनाती है, जो हमें आन्तरिक प्रकाश �"र प्रेम का खजाना देती है।’’ शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है, हम नियमित प्रत्येक से कुछ ना कुछ सीखते है। आ�" हम सब मिलकर महाविद्यालय के विकास में अपनी सहभागिता निर्धारित करें। महाविद्यालय में आयुक्तालय के निर्देशानुसार सफलतापूर्वक सहशैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, कि आप अपनी प्रतिभा, क्षमता कौशल के साथ अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर लाभान्वित होंगे। अपनी प्रतिभा �"र बौद्धिक कौशल से महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। संस्कारों का बीजारोपण शिक्षा द्वारा होता है। 
अतः अध्ययन हेतु जो स्वर्णिम अवसर आपको मिला है। उसका लाभ उठायें पुनः आप सबको हार्दिक बधाई �"र शुभकामनाएँ।