इस महाविद्यालय की स्थापना 1 जुलाई 2013 को राजस्थान सरकार द्वारा की गई | प्रारंभ में यह महाविद्यालय स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में संचालित था| 6 वर्ष पश्चात नगर वासियों एवं स्थानीय विधायक के सहयोग से वर्तमान भवन का निर्माण करवाया गया जो सपोटरा - करौली - गंगापुर राजमार्ग पर नगर से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थानीय ग्राम गोपीपुरा में स्थित है| इस महाविद्यालय में प्रशासनिक भवन के अतिरिक्त 11 अध्ययन कक्ष 4 विज्ञान एवं एक भूगोल प्रयोगशाला तथा एक स्मार्ट क्लास एवं एक सेमिनार हॉल स्थित है |पुस्तकालय में लगभग 4000 पुस्तके हैं विषय के अतिरिक्त दैनिक पत्र एवं पत्रिकाएं नियमित रूप से महाविद्यालय को प्राप्त होते हैं महाविद्यालय में बालिका"ं के लिए बालिका हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें 76 बालिका"ं को एडमिशन सत्र 2022- 23 से दिया जावेगा| गत वर्ष महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 620 थी|