SCHOLARSHIP

Scholarship Schemes (Link- https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship)
Important Orders for Scholarship Schemes         
पोस्ट मैट्रिक स्कालर्शिप (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) में बायोमैट्रिक उपस्थिति करवाने हेतु आवश्यक सूचना एवं विद्यार्थी सूची   Click       
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति में गलत बैंक खाते सही करवाने बाबत सूचना  Click       
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2021-22 अस्थाई वरीयता सूची- आपत्ति सूचना  Click       
छात्रवृत्ति शिकायत निवारण निर्देश (महाविद्यालय स्तर) Click      
पोस्ट मैट्रिक स्लकॉरशिप अब्जेक्शन लिस्ट 2022-23 Updated up to 04.02.2023  Click      
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Click      
Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana        
Devnarayan Scooty and Incentive Distribution Scheme देवनारायण छात्रा स्‍कूटी वितरण एवं प्रोत्‍साहन राशि योजना        
RAJIV GANDHI SCHOLARSHIP
FOR
ACADEMIC EXCELLENCE–2021
       

Kali Bai Bheel Scooty Distribution 2021-22 Provisional List-- For list Click 

CM Higher Education Scholarship (मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना)

Post Matric Scholarship Bio-metric Attendance Notice

Post Matric Scholarship (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) छात्रवृति

 बायोमीट्रिक उपस्थिति

सभी नियमित विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है की भौतिक रूप से उपस्थित होकर बायोमीट्रिक उपस्थिति के अभाव में छात्रवृति आवेदन फॉर्म APPROVE नहीं किया जायेगा l अतः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थी सप्ताह में तीन दिवसों सोमवार,  मंगलवार एवं बुधवार को कॉलेज में खिड़की संख्या 05 पर अपरान्ह 2 से 3 बजे व्यक्तिशः उपस्थित होकर अपनी बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराएँ l

नोट : 

(1) विद्यार्थी कॉलेज ID व आधार कार्ड साथ लाएँ l

(2) प्रत्येक माह एक बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य है l

(3) यदि कोई विद्यार्थी प्रति माह बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करवाता है तो छात्रवृति नहीं मिलने की समस्त जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी l

 

Rules CM HE Scholarship

SBD Govt.PG College, Sardarshahar (Churu)

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

(CM Higher Education Scholarship Scheme)

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना (CM Higher Education Scholarship Scheme) हेतु �'नलाइन आवेदन पत्र महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों (Regular Students) से आमंत्रित किए जाते हैं विद्यार्थी आवेदन करने से पहले निम्नांकित बिंदु�"ं की पालना  सुनिश्चित करें तथा पात्रता की समस्त शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी ही CM Higher Education Scholarship Scheme के लिए आवेदन करें

 

Important Information for Students/Applicants

1.सबसे पहले विद्यार्थी अपने जन आधार कार्ड तथा एसएस�" आईडी को अपडेट करें तथा अपनी समस्त सूचनाएं (जाति, मूल निवास, बैंक खाता संख्या, IFSC कोड) सही करवाएं, विद्यार्थी के नाम, माता-पिता का नाम, खाता संख्या अलग होने के कारण अगर छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होगा (आवेदन करने से पहले अपनी एसएस�" आईडी/जन आधार कार्ड में अपने बैंक का सही खाता संख्या तथा आईएफएससी कोड अपडेट करें बैंक संबंधित गलत जानकारी फीड होने के कारण अगर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी )

2. यह छात्रवृत्ति सभी को देय है लेकिन विद्यार्थी ने अगर केंद्र/राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृत्ति/प्रोत्साहन राशि का लाभ लिया हो/आवेदन किया हो तब CM HE Scholarship हेतु आवेदन नहीं करें, अन्य छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं करने का शपथ पत्र अवश्य लगाएं अन्यथा फ़ॉर्म निरस्त होने की समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थी की होगी

3. विद्यार्थी की छात्रवृत्ति राशि जन आधार पोर्टल में अंकित विद्यार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित होगी जन आधार पोर्टल में विद्यार्थी के नाम के सामने बैंक विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या नहीं होने की स्थिति में जन आधार कार्ड में दिए गए परिवार के मुखिया के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित होगी यदि विद्यार्थी अपने खाते में ही राशि हस्तांतरण करवाना चाहता है तो विद्यार्थी को जन आधार पोर्टल पर अपना बैंक खाता संख्या अंकित करवाना आवश्यक होगा

4. माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 2,50,000 (दो लाख पचास हजार) रुपये तक होने पर ही यह छात्रवृत्ति देय है, आय प्रमाण पत्र छह माह से पुराना नहीं होना चाहिए (आय प्रमाण पत्र पिता द्वारा, पिता की मृत्यु हो जाने पर पिता के  मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ माता के नाम का आय प्रमाण पत्र, माता-पिता दोनों नहीं हो तो संरक्षक के नाम का, माता-पिता तथा संरक्षक तीनों हो नहीं हो तो स्वयं के  नाम का आय प्रमाण पत्र तथा माता-पिता सरकारी सेवा में (नियोजित होने) पर नियोक्ता द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/ फ़ॉर्म नंबर 16/ आयकर रिटर्न यथास्थान पर मूल (Original) ही अपलोड करेंI छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय अपलोड किया जाने वाला आय प्रमाण पत्र छह माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए

5. नियमित अध्ययन के प्रमाणीकरण हेतु महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी की प्रवेश शुल्क की रसीद यथास्थान पर अपलोड करें (इसके अभाव में फ़ॉर्म रिजेक्ट होने/छात्रवृत्ति नहीं मिलने की जिम्मेदारी आवेदक/विद्यार्थी की होगी)

6. न्यूनतम अंक (60%) के प्रमाणीकरण हेतु अंकतालिका (Marks Sheet)- मूल अंकतालिका ही स्कैन कर अपलोड करें (इंटरनेट से जारी अंकतालिका/फोटो प्रति मान्य नहीं है)

7. उक्त योजना अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40% दिव्यांग का प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा

8. विद्यार्थी  द्वारा कॉलेज/शैक्षणिक संस्थान को दी गई फीस कीमतों का पूर्ण विवरण छात्रवृत्ति पोर्टल पर अंकित करवाना होगा तदुपरांत नियमानुसार छात्रवृत्ति स्वीकृत की जा सकेगी

9. विद्यार्थी  को शैक्षणिक संस्थान एवं पाठ्यक्रम का चयन सावधानी पूर्वक करना होगा यदि विद्यार्थी द्वारा गलत शैक्षणिक संस्थान पाठ्यक्रम अथवा अन्य का चयन किया जाता है एवं इस आधार पर आवेदन स्थाई रूप से निरस्त हो जाता है तो इसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा

�'नलाइन स्कॉलरशिप पात्रता शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त करें

�'नलाइन आवेदन पत्र में पाई गई कमी के अभाव में आवेदन निरस्त होता है तो स्वयं विद्यार्थी उत्तरदायी होगा (उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक- एफ 23(45) लेखा/आकाशि/मू.उ.शि.छा/2019-20/350 दिनांक 04.09.2019 के अनुसार)

 

 

सीएम स्कॉलरशिप फॉर्म चेक करने हेतु निर्देश

प्रथम वर्ष- 12वीं की मार्कशीट न्यूनतम 60% अंक लगा�"

स्नातक द्वितीय वर्ष

1.UG Part-I  की मार्कशीट न्यूनतम 60% अंक (Original Marks Sheet Scanned)

2. बैंक खाता पासबुक का पहला पेज एवं पिछले वर्ष मुख्यमंत्री छात्रवृति के भुगतान का एंट्री पेज  दोनों एक साथ अपलोड किया हुआ होना चाहिए

स्नातक तृतीय वर्ष

1. UG Part-II की मार्कशीट न्यूनतम 60% अंक (Original Marks Sheet Scanned)

2. बैंक खाता पासबुक का पहला पेज एवं पिछले वर्ष मुख्यमंत्री छात्रवृति के भुगतान का एंट्री पेज  दोनों एक साथ अपलोड किया हुआ होना चाहिए

 

सामान्य �'ब्जेक्शन

1. विद्यार्थी का उसके महाविद्यालय का नियमित होना आवश्यक है अतः प्रवेश सूची से चेक करें, प्रवेश शुल्क रसीद सबसे पहले चेक करें

2. आय प्रमाण पत्र/इनकम सर्टिफिकेट ढाई लाख रुपए तक में दो उत्तरदायी व्यक्तियों के हस्ताक्षर, आय प्रमाण पत्र छह माह से अधिक पुराना नहीं हो,  अगर माता का इनकम सर्टिफिकेट हो तो पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र भी अपलोड करें

3. फॉर्म में एडमिशन की दिनांक फीस की रसीद पर लिखी तिथि के अनुसार ही होनी चाहिए

4. अगर मार्कशीट में 60% से कम अंक हो तब फॉर्म सीधा रिजेक्ट करें

5. नवीनीकरण वाले फ़ॉर्म में बैंक खाते के प्रथम पेज तथा पिछले वर्ष स्वीकृत छात्रवृत्ति के एंट्री पेज दोनों को एक साथ अपलोड नहीं किया हुआ हो तो �'ब्जेक्शन लगाएं

6. विद्यार्थी के सारे �'ब्जेक्शन एक साथ लगाएं


  
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय सरकार के नवीनतम निर्देशों का अध्ययन/जानकारी प्राप्त कर लेवें तथा अन्य छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं करने का शपथ पत्र अवश्य देवें, अगर कोई विद्यार्थी गलत सूचना का शपथ पत्र देता है तो समस्त जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी I 
महत्वपूर्ण निर्देश 
आवेदन करने वाले सभी नियमित विद्यार्थी अपनी एस एस �" आई डी/जन आधार कार्ड में सही बैंक खाता संख्या/आई एफ एस सी से जुड़ी जानकारी अपडेट करवाएं 
छात्रवृत्ति हेतु ONLINE PORTAL पर आवेदन करने की प्रक्रिया 
आय घोषणा पत्र-परिशिष्ट 'द' (Income Declaration Certificate)
शपथ पत्र प्रारूप (अन्य छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं होने का/अन्य छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नहीं करने का)
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना सम्बन्धी नियम- 4 सितंबर 2019 
सत्र 2021-2022
Last chance to clear objections for CM HE Scholarship 2021-2022
विद्यार्थियों के गलत खाता संख्या/खाता बंद होने संबंधी सूचना- सही खाता संख्या दर्ज कराने की अंतिम तिथि- 04 जुलाई 2022  
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश- updated till 28 February 2022
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के आवेदन हेतु पोर्टल बंद होने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2021-2022 हेतु आवश्यक दस्तावेजों का विवरण 
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना (CM HE Scholarship Scheme)- पोर्टल चालू होने एवं बंद होने की सूचना 
सत्र 2020-2021
स्कूटी वितरण योजना 2020-2021 सूचना
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना- नियम 3 फरवरी 2021