भारत के राजस्थान राज्य में हनुमानगढ़ जिले की सात तहसील मुख्यालयों में से टिब्बी तहसील एक है। हरियाणा �"र राजस्थान राज्य के जंक्शन पर है। इसे राजस्थान की चावल की पेटी, धान का कटोरा भी कहा जाता है। यहां इंदिरा गांधी नहर पंजाब से राजस्थान में प्रवेश करती है टिब्बी के मासीतवाली �"र तलवाड़ा झील प्रधान गांव में। टिब्बी घग्घर नदी के तट पर स्थित है जो अंतिम पौराणिक नदी सरस्वती का वर्तमान स्वरूप है। घग्घर नदी जिसे स्थानीय बोली में नाली भी कहा जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा बजट सत्र 2021-22 में टिब्बी क्षेत्र में नवीन महाविद्यालय खोलने की घोषणा के साथ ही ग्रामीण आंचल से आने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा जगत में उच्च शिक्षा के माध्यम से नये सौपान प्राप्त करने का सुनहरा अवसर व सौभाग्य प्राप्त हुआ है। समय-समय पर राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना�"ं के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों को अत्यधिक लाभन्वित किया जाना भी सुनिशिचत हुआ। विद्यार्थियों के उत्तरोत्तर विकास हेतु शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य अधिकारी/कर्मचारीगण सक्रिय सहभागिता देकर अपने कर्त्तव्य व दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं एवं करते रहेगें। उत्तरी राजस्थान का एक महत्वपूर्ण शिक्षण केन्द्र है यह महाविद्यालय की पहचान आने वाले समय में नवनिर्मित महाविद्यालय परिसर विद्यार्थियों में करवाई जाने वाली सांस्कृतिक, साहित्यक, खेल कूद गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के प्रतिभा कौशल में सृजनात्मक व रचनात्मक अभिरूचि के कार्यक्रम एवं प्रतियोगी परीक्षा�"ं से संबंधित अध्यापन कार्य व शैक्षणिक गुणवता के आधार पर युवा�"ं के छुपी हुई प्रतिभा�"ं को उभारकर अग्रणीय सम्मिलित करना महाविद्यालय का मुख्य ध्येय रहेगा। वर्तमान समय में भौतिकवादी संसाधनों की दौड़ में आज की युवा पीढ़ी को व्यावहारिक ज्ञान नैतिक मूल्य अभिभावकों का संरक्षण, सामाजिक सरोकारों से जोड़ कर श्रेष्ठ नागरिक निर्माण कार्य में महाविद्यालय की अहम भूमिका रहेगी।