- About us
- ADMISSIONS
- FACULTY
- CAMPUS
- EXTENSION ACTIVITIEs
- ACADEMICS
- ACCREDITATION
- COLLEGE ACTIVITIES
- STUDENT UNION
- ONLINE LECTURES
- STUDENT CORNER
- DOWNLOADS
- CONTACT US
वर्तमान युग स्त्री शक्ति का युग है। इस संज्ञा को चरितार्थ करते हुए शिक्षा के मूलभूत उद्देश्य एवं विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु यह महाविद्यालय अनवरत प्रयासरत है। स्त्री वर्ग सदियों से हाशिए पर रहा है तथा इसे अपनी अस्मिता को मुख्यधारा में लाने के लिए काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है। इस संघर्ष को नमन करते हुए यह संस्थान स्त्री शिक्षा के स्वर्णिम सोपानों को लेकर अपनी सुदृढ़ सामाजिक भागीदारी का निर्वहन करता है। इस महाविद्यालय प्रांगण की यह विशेषता है कि वो गरिमापूर्ण व्यवहार एवं उच्च जीवन मूल्यों को प्राथमिकता देता है।
हमारा महाविद्यालय अनुभवी एवं श्रेष्ठ शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों से छात्रा�" के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है। महाविद्यालय परिसर अत्याधुनिक साधनों से युक्त है। विद्यार्थियों के बौद्धिक ज्ञान की वृद्धि हेतु महाविद्यालय में एक समृद्ध वाचनालय उपलब्ध है। विषयवस्तु के प्रभावी अधिगम हेतु स्मार्ट क्लास की सुविधा भी महाविद्यालय में उपलब्ध है। विज्ञान एवं भूगोल विषय के विद्यार्थियों हेतु यहाँ सभी उपकरणों एवं संसाधनों युक्त समृद्ध प्रयोगशालाएँ है। यहाँ श्रेष्ठ प्राकृतिक वातावरण के बीच छात्राएँ अपने सुनहरे भविष्य को गढ़ती है।यह महाविद्यालय अजमेर का गौरव है तथा राजस्थान के कन्या महाविद्यालयों में अग्रणी स्थान रखता है। मेरा महाविद्यालय परिवार इस महाविद्यालय की ऊँचाइयों को बरकरार रखने हेतु कृत संकल्प है। महाविद्यालय में अनेक छात्राएँ ऐसे तबके से भी प्रवेश लेती हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़ा है। महाविद्यालय सभी प्रतिभावान एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में छात्रवृत्ति प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतर भविष्य को आकार देने का प्रयास करता है। छात्राएँ आप अपना महत्वपूर्ण समय इस महाविद्यालय में व्यतीत करने जा रही हैं इस हेतु मैं आपको अनेकानेक शुभकामनाएँ देती हूँ साथ ही यह आशा भी करती हूँ कि आप अनुशासित एवं मर्यादापूर्ण व्यवहार का पालन करते हुए इस महाविद्यालय की गरिमा को बनाए रखेंगी। सकारात्मकता, जीवन का महत्त्वपूर्ण गुण है , जीवन में अपने उद्देश्यों व लक्ष्यों की सतत प्राप्ति करते हुए आप अपने जीवन में इस गुण को बनाए रखें ।
गोटे का कथन भी है कि- 'What you get by achieving your goods is not as important as what you become by achieving your goods.'
राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को करने का सदैव आग्रही रहा है । प्राचार्य इस संदर्भ में संकाय सदस्यों को सदैव प्रोत्साहित करने के साथ-साथ एक कर्मठ नेतृत्व करते हुए स्वयं उसमें भागीदारी भी निभाते हैं ।
मैं समस्त अभिभावकों को महाविद्यालय परिवार की तरफ से आश्वस्त करती हूँ कि यहाँ प्रवेश लेने वाली विद्यार्थियों का शैक्षिक एवं नैतिक जीवन उपलब्धियों भरा होगा। मैं अभिभावकों से भी यह आशा करती हूँ कि वे विद्यार्थियों को श्रेष्ठ भविष्य निर्माण हेतु वे तमाम अवसर प्रदान करें जिसकी वे सही मायने में हक़दार हैं।अंततः इन्हीं पंक्तियों के साथ पुनः आप सभी का स्वागत एवं अनंत शुभकामनाएँ-
“राह सुनहरी तकती है,तुम्हें कर्म पथ पर चलना है।
सपनों की परवाज लिए,बस पंख पसार उड़ना है।”
प्रो.मंजु श्री गुप्ता
का. प्राचार्य
राजकीय कन्या महाविद्यालय,अजमेर