CAMPUS PLANTATION

महाविद्यालय में सघन वृक्षारोपण

डा. स्नेहलता यादव ने उपलब्ध करवाए 210 पौधे

राजकीय कन्या महाविद्यालय, बहादुरपुर में दिनांक 30.6.2025 से 05.07.2025 तक सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम सोल्लास सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत डॉ. स्नेहलता यादव ने निजी स्तर पर 210 उच्च गुणवत्ता वाले भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधे उपलबध करवाए जिनकी कीमत लगभग 25000 रुपये है। डा. यादव ने रु. 10000 में एक ट्रैक्टर की व्यवस्था करते हुए महाविद्यालय परिसर के प्रत्येक भाग में उपयुक्त स्थान का चयन किया �"र वृक्षारोपण के लिए गड्ढे़ खुदवाकर अन्य फैकल्टी �"र अध्ययनरत छात्रा"ं की सहायता से उन्होंने वृक्षारोपण कार्य को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। लोकप्रशासन की फैकल्टी श्री अमरजीत ने इस कार्य में विशेष सहयोग प्रदान किया। सप्ताह भर चले इस वृक्षारोपण कार्य के समापन पर महाविद्यालय की छात्रा"ं द्वारा डा. स्नेहलता यादव �"र श्री अमरजीत का पर्यावरण मित्र के रूप में Standing Ovation  के द्वारा उनके इस विशिष्ट योगदान को यादगार बनाया।

कॉलेज परिसर में छायादार, फलदार प्राकृतिक सौन्दर्य को बढ़ाने वाले व �"षधीय महत्व के पौधों को लगाया गया। छात्रा"ं व फैकल्टी ने इनके संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लिया। इस अवसर पर सत्र 2025-26 के प्रवेश के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. महेश चंद गोठवाल, डॉ. ज्योति कुमारी, सुश्री वैशाली बत्तरा, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. पदमचंद शर्मा लगातार छात्रा"ं का मार्गदर्शन करते रहे।

प्राचार्य प्रो. अनूप सिंह ने पर्यावरण मित्र डॉ. स्नेहलता यादव व श्री अमरजीत का विशेष धन्यवाद करते हुए अन्य सभी फैकल्टी सदस्यों व छात्रा"ं का आभार व्यक्त किया।

पेड़ों का विवरण जो महाविद्यालय परिसर में लगाये गये - वटवृक्ष, पीपल, खजूर, फोक्सटेल पाम, बोटल पाम, अशोक, पारिजात, पलाश, मोरसरीख, नीम, शहतूत, अमरूद, चीकू, मौसमी, आँवला, अनार, आम, जामून, नींबू, अंजीर, कड़वा बादाम, सात पत्ती, कचनार, पिलखन, एस्टोनिया, नरकंडा, चम्पा, कटहल, गूलर, शीशम आदि।