देवनारायण योजनान्तार्गर विशेष पिछड़ा वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन हेतु राज्य सरकार द्वारा विशेष पॅकेज के तहत 2012-13 में महाविद्यालय का संचालन प्रारभ हुआ महाविद्यालय वर्तमान में स्वयं के विशाल भवन में संचालित है तथा महाविद्यालय में छात्रावास सुविधा भी छात्रा" के लिए उपलब्ध है
सत्र २०२३ -२०२४ से महाविधालय में विज्ञानं संकाय भी राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसमे प्रबेश प्रक्रिया इसी सत्र से प्रारंभ होगी विज्ञानं समूह में ७० एवं गणित समूह में ७० सीटें स्वीकृत है