महत्त्वपूर्ण सूचना
एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल, जयपुर (नियमित) में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) पाठ्यक्रम (सेमेस्टर स्कीम) B.A. Part- I, में नवीन प्रवेश के लिए Online आवेदन करने अंतिम तिथि बढ़ाकर 03 जुलाई 2025 कर दी गई है । संशोधित आदेश अनुसार प्रवेश फ़ॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2025 है ।
श्रेणीवार रिक्त Seats के लिए आवेदन तिथि : 16 जुलाई 2025 एवं अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025 है । (रिक्त श्रेणी Seats _ EWS, OBC, ST,SC, MBC)
ज्ञात रहे:
एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल, जयपुर में Students की एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस पूर्ण रूप से माफ़ है तथा सभी प्रकार की छात्रवृत्तियां उपलब्ध है।
इसका तुरंत लाभ उठाएं।
सीमित सीट शेष है।
लिंक के माध्यम से प्रवेश ले सकते है -
https://hte.rajasthan.gov.in/department-college-education
उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।