HISTORY

यह महाविद्यालय राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2021-22 में सृजित किया है | जो इसी सत्र में प्रारम्भ किया जा रहा है |  इस कन्या महाविद्यालय हेतु टोडाभीम थाने के पास 1.20 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गयी है | इस महाविद्यालय का भवन निर्माण 2 वर्ष में पूरा हो जायेगा | जब तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक महाविद्यालय पूर्व में संचालित राजकीय महाविद्यालय टोडाभीम, पाडला रोड ,बिराई का थडा में संचालित किया जायेगा |