HISTORY

अजमेर में विधि शिक्षण का प्रादुर्भाव राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में विधि विभाग की स्थापना से हुआ| सत्र 1952-53 से विधि स्नातक की कक्षाएं प्रारंभ हुई | सत्र 1978-79 से एक वर्षीय  स्नातकोत्तर डिप्लोमा के दो पाठ्यक्रम क्रमश ‘श्रम विधि (डी.एल.एल ) एवं अपराध शास्त्र (डी.सी.एल.) प्रारंभ हुए तथा सत्र 2005-2006 से विधि  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एलएल.एम) भी स्ववित्तपोषित योजना के अन्तगर्त राजकीय महाविद्यालय में ही प्रारंभ किये गया | कुछ समय उपरांत राजकीय महाविद्यालय का विधि विभाग ही राजकीय विधि महाविद्यालय के रूप में क्रमोनत कर दिया गया|

https://en.wikipedia.org/wiki/Ajmer