INTRODUCTION

बीकाणा में धोरों की धरती बीकानेर विश्व प्रसिद्ध करणी माता मन्दिर देशनोक से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित हैं। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर अपने अद्वितीय मन्दिरों एवं हवेलियों का गढ़ हैं। कपिल मुनि आश्रम कोलायत बीकानेर से लगभग 60 किमी की दूरी पर हैं। 
    राजकीय विधि स्नातकोतर महाविद्यालय, बीकानेर संभाग का एकमात्र विधि का स्नातकोतर राजकीय महाविद्यालय हैं। विधि के विभिन्न क्षेत्रों में यहाँ के विद्यार्थी 1948 से अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में संकाय के रूप में स्थित इस महाविद्यालय में विधि की स्नातक कक्षा का आरम्भ 1948 से एवं स्नातकोतर का आरम्भ 1971 से आरम्भ हुई तथा 2011 से लेबर लाॅ डिप्लोमा संचालित हैं। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर से 15 सितम्बर 2015 से स्थायी सम्बंद्धता प्राप्त इस महाविद्यालय में कुल लगभग 550 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।