INTRODUCTION

राजकीय स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय सीकर शेखावाटी का सबसे बड़ा विधि महाविद्यालय है। महाविद्यालय में लगभग 650 छात्र छात्रायें अध्ययनरत हैं। विधि महाविद्यालय के पुस्तकालय मे लगभग 13000 हजार पुस्तकें, जर्नल्स, ए.आई.आर., सुप्रीमकोर्ट केसेस, आर.एल.टी., न्यायादीप, आई.बी.आर एवं दैनिक सामाचार पत्रों के अलावा विधि पत्रिकायें भी विधि विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध है। महाविद्यालय मे अध्यापन हेतु 10 सह/सहायक आचार्य एवं 07 अशैक्षणिक कर्मचारी भी कार्यरत है। महाविद्यालय में विधिक सहायता केन्द्र, रोजगार सहायता केन्द्र, युवा विकास केन्द्र एवं निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा हेतु कोचिंग कक्षायें संचालित की जा रही है। महाविद्यालय मे  एलएल.बी. 3 वर्षीय पाठ्यक्रम, एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम, स्ववित्तपोषी योजनान्तर्गत 2 वर्षीय विधि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एलएल.एम.) भी संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्ववित्तपोषी योजनान्तर्गत विभिन्न विषयों (फोरेन्सिक साईंस, आयकर, पर्यावरण, मानवाधिकार, साईबर) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा 5 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए.एलएल.बी. के लिये राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहा गया है। विधि महाविद्यालय जयपुर-झुन्झुनूं बाईपास, दासा की ढ़ाणी, मे शांत एवं प्रदूषण रहित वातावरण मे लगभग 5 हैक्टेयर क्षेत्रफल मे अवस्थित है।