HISTORY

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी की स्थापना सन् 1999 में हुई। राजकीय महाविद्यालय, खेतड़ी अरावली की सुरम्य उपत्यका�"ं के मध्य सिंघाना जयपुर मार्ग पर स्थित है प्राचीन शेखावाटी का सबसे बड़ा ठिकाना खेतड़ी भारत की ताम्रनगरी के नाम से जाना जाता है। झुंझुनूं से 70, दिल्ली से 160 तथा जयपुर से 152 कि.मी. की दूरी पर स्थित यह स्थान दिल्ली व जयपुर सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। अरावली के गर्भ में करीब 75 कि.मी. लम्बी ताम्र पट्टी के उपरी छोर पर खेतड़ी स्थित है। यहाँ तांबा उत्पादक संस्थान हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड है। खेतड़ी कस्बा अपनी ऐतिहासिक पहचान के कारण भी दर्शनीय है। खेतड़ी में रामकृष्ण मिशन मठ, भोपालगढ़ का दुर्ग, पन्नाशाह का तालाब, अजीत सागर बांध, भटियानी जी का मंदिर आदि दर्शनीय स्थल हैं।