About Training/Internship
प्राविधिक शिक्षा मंडल राजस्थान, जोधपुर के द्वारा जारी कोर्स करिकुलम के अनुसार डिप्लोमा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को अपने डिप्लोमा प्रोग्राम में निम्नानुसार इंटर्नशिप /ट्रेनिंग करनी होती हैं :
Sr No | Particular | When | Duration | Marks |
01 | समर इंटर्नशिप- I | प्रथम वर्ष - द्वितीय सेमेस्टर के पश्चात | 4 Weeks | 100 मार्क्स |
02 | समर इंटर्नशिप- II | द्वितीय वर्ष - चतुर्थ सेमेस्टर के पश्चात | 6 Weeks | 100 मार्क्स |
इसका मूल्यांकन-सेमीनार/प्रेजेंटेशन बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल/कैलेंडर या महाविद्यालय द्वारा जारी schedule के अनुसार होता है ।
Note: द्वितीय वर्ष - तृतीय सेमेस्टर (Lateral Entry) के स्टूडेंट्स के लिए समर इंटर्नशिप- I विंटर वेकेशन के दौरान होती है, इसका मूल्यांकन-सेमीनार/प्रेजेंटेशन तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान या मुख्य परीक्षा के बाद होता है ।
Submission and Evaluation of Internship:
इंटर्नशिप/ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग/ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात ट्रेनिंग रेटिंग शीट को अपने विभागाध्यक्ष को सबमिट करनी होगी। साथ ही, ट्रेनिंग के सेमिनार/प्रेजेंटेशन के दौरान ट्रेनिंग प्रमाण पत्र तथा ट्रेनिंग रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट में जमा करवानी होगी।
सभी स्टूडेंट्स समर इंटर्नशिप-I तथा समर इंटर्नशिप- II को प्राविधिक शिक्षा मंडल राजस्थान, जोधपुर के द्वारा जारी टाइम टेबल/कैलेंडर के अनुसार अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।
Training/Internship Resources
(Click on the name to download the respective files of Rating Sheet and Standard format of report.)
1.Internship Rating sheet : Produce this rating sheet to training/internship provider. He/ she will print and fill it, and then send to HOD/Principal in sealed enevelope.
2. Training/Internship Report standard formats : Download the word files in your computer or Laptop and then edit as per your requirements. (Do not use mobile phone to edit.) Follow the guidelines mentioned in it while editing.
Training/Internship Search
आप इन वेबसाइट पर रजिस्टर कर इंटर्नशिप हासिल कर सकते हैं। इनमें कई तो पेड (paid) भी होती हैं यानि इनमें stipend भी मिलता है।
https://internship.aicte-india.org/index.php
https://student-career-portal.aicte-india.org/
https://www.cegrajasthan.in/training/summer-internship