ALUMNI MEET- 2022 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर अपने समस्त पूर्व विद्यार्थियों (ALUMNI) का अभिनन्दन करता है... संस्थान का प्रयास है की यहाँ से उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को एक साथ संस्थान में बुलाकर आपस में रूबरू कराया जाए (Alumni Meet) एवं उनकी उपलब्धियों को सरहाया जाए | इससे वर्तमान में यहाँ पढने वाले विद्यार्थियों को भी आपकी उपलब्धियों से जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी | इसी सम्बन्ध में समस्त पूर्व विद्यार्थियों से निवेदन है कि वह इस GOOGLE FORM को पूर्णता भरकर ALUMNI's का रिकॉर्ड तैयार करने में सहायता करें | साथ ही अपने समस्त GPC Jodhpur के Batch-mates एवं पास आउट Seniors/Juniors को अपनी सूचना भरने के लिए इसे शेयर करें | "ALUMNI MEET" से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी के लिए निरन्तर संस्थान की वेबसाइट www.hte.rajasthan.gov.in/college/gpcjodhpur पर "ALUMNI" सेक्शन का अवलोकन करें | | Google Form |