INTRODUCTION

                        महाविद्यालय एक परिचय
राजकीय महाविद्यालय इटावा की स्थापना सन् 2018 में हुई है। इस क्षेत्र में 30 कि. मी. की परिधि में यह एक मात्र कला राजकीय महाविद्यालय है। यह एक सह शिक्षा महाविद्यालय है। इटावा कस्बा कोटा शहर के पूर्वोत्तर दिशा में80 कि. मी. की दूरी पर कोटा-श्योपुर मार्ग पर स्थित है। इटावा भौगोलिक रूप से तीन नदियों(सूकनी, चंबल, पार्वती) से घिरा हुआ है।  इटावा क्षेत्रवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। कृषक वर्ग होने से यहां के अभिभावक इस क्षेत्र में खासकर लडकियों के लिए उच्च शिक्षा के अवसरों से वंचित है जो कमी अब पूरी हुई है।
इस महाविद्यालय में सत्र 2018-19 में इस महाविद्यालय में 126 छात्रायें व 74 छात्रों ने प्रवेश लिया था। इस महाविद्यालय में सिर्फ कला वर्ग के सात विषय(हिन्दी, संस्कृत, राजनीति, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, चित्रकला) संचालित हैं। यह महाविद्यालय नगरपालिका इटावा की सार्वजनिक श्री रामदेव त्यागी धर्मशाला के पांच कमरों में प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय में वर्तमान में कुल 352 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इनमें से कुल 236 छा़त्राएं एवं 116 छात्र हैं।