INTRODUCTION

श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय माण्डलगढ़, भीलवाड़ा माण्डलगढ़ नगर से 4 कि.मी. दूर, भीलवाड़ा रोड पर होड़ा गांव के पास स्थित है। भौगोलिक दृष्टि  से यह विंध्य �"र अरावली पर्वत-श्रंखला के संधि स्थल पर विद्यमान है। यहाँ पर स्थित प्राचीन दुर्ग की मंडलाकृति व स्थापत्य इसके ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते है। यह स्थान सभी �"र से गाँवों �"र कस्बो से जुड़ा हुआ है। यह कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है।साथ ही भीलवाडा-कोटा मुख्य सड़क मार्ग पर जिला मुख्यालय भीलवाड़ा से 50 कि.मी. पूर्व में स्थित है।आवागमन के लिए पर्याप्त मात्रा में साधनों कि उपलब्धता है।

वर्तमान में श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय माण्डलगढ़ में वाणिज्य एवं कला संकाय में स्नातक स्तर तक अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। इस हेतु महाविद्यालय के पास उचित भौतिक संसाधन उपलब्ध है। महाविद्यालय का जन सहयोग से निर्मित भवन है। इस हेतु महाविद्यालय के पास उचित पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। महाविद्यालय का जन सहयोग से निर्मित भवन है, जिसमे प्रशासनिक भवन, अध्ययन कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष आदि के साथ-साथ पढ़ने-पढ़ाने का आदर्श वातावरण है। सत्र 1999-2000 में 123 छात्र एवं 11 छात्रा�"ँ से प्रारम्भ हुए, इस महाविद्यालय में सत्र 2022-23 में 1400 छात्र एवं छात्राये अध्ययनरत है। यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।