Welcome to Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences

RAJUVAS, Bikaner is  established (under section (3) of section 1 of the Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences Act) by Govt. of Rajasthan. The university came in to existence on 13th day of May, 2010 with the vision to trained human resource, generate suitable technologies and transfer new technical knowledge to stakeholders for the purpose of enhancing income of farmers and livestock owners&l


More Details.

Hon'ble Governor of Rajasthan

Shri Kalraj Mishra

Vice Chancellor

Prof. (Dr.) Vishnu Kumar Sharma

Media Updations

  • AUG16

    बीकानेर, 13 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय में आर.पी.वी.टी.-2018 के परिणाम के आधार पर बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 16 अगस्त 2018 से 24 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन कांउसलिंग रजिस्ट्रेषन किया जाएगा। आर.पी.वी.टी.-2018 के परिणाम के आधार पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के उपरांत राजस्थान मेरिट सूची "र वर्तमान में लागू राज्य आरक्षण नीति के अनुसार वेटरनरी विष्वविद्यालय के संघटक एवं सम्बद्ध प्राईवेट वेटरनरी महाविद्यालयों में सीटों की उपलब्धता तक प्रवेष दिया जाएगा। केन्द्रीय स्नातक प्रवेश मंडल के चेयरमैन ने बताया कि राजस्थान मूल निवास के प्रवेष योग्य एवं इच्छुक सभी श्रेणियों के आर.पी.वी.टी.-2018 में प्रविष्ट परीक्षार्थियों को विष्वविद्यालय की वेबसाईट www.rajuvas।org पर प्रवेश के लिए आॅनलाइन कांउसलिंग रजिस्ट्रेषन करवाना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवायेंगे उन्हें प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा आॅनलाइन रजिस्ट्रेषन में शामिल की गई वेटरनरी काॅलेज की प्राथमिकता से ही प्रवेष दिया जाएगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वेटरनरी काॅलेज, बीकानेर में 28 रेग्यूलर "र 40 पेमेन्ट सीटों पर, वेटरनरी काॅलेज, नवानियां (उदयपुर) की 40 रेग्यूलर व 40 पेमेन्ट सीटों तथा स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर की 40 रेग्यूलर व 40 पेमेन्ट सीटों पर प्रवेष दिया जाएगा। इन महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए सभी पेमेन्ट सीटों पर 2 लाख रू. प्रतिवर्ष एवं रेग्यूलर फीस अतिरिक्त ली जाएगी। सम्बद्ध प्राईवेट महाविद्यालयों में अरावली वेटरनरी काॅलेज, सीकर तथा महात्मा ज्योतिबा फूले काॅलेज आॅफ वेटरनरी एण्ड एनीमल साईंस चैमू, जयपुर में 28-28 पेमेन्ट सीटों पर तथा अपोलो काॅलेज आॅफ वेटरनरी मेडिसिन, जयपुर में 40 पेमेन्ट सीटों पर प्रवेष दिया जाएगा। इन महाविद्यालयों में पेमेन्ट सीट प्रतिवर्ष 5 लाख रू. व अन्य फीसें अतिरिक्त हैं।

    निदेशक

  • AUG16

    बीकानेर 8 अगस्त। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में प्रो. (डाॅ.) विष्णु शर्मा को कुलपति नियुक्त किया है। इस आषय के आदेश कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने बुधवार को जारी किए हैं। प्रो. (डाॅ.) विष्णु शर्मा पशु पोषण विभाग के प्रोफेसर हैं "र उन्होंने पशुचिकित्सा के क्षेत्र में देश-विदेश में अध्यापन, शिक्षा एवं अन्य वैज्ञानिक गोष्ठियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई है। वे वर्तमान में पांच वर्ष से भी अधिक समय से वेटरनरी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर के अधिष्ठाता पद पर कार्यरत हैं।

    निदेशक

Sr. NoTender DescriptionTender DocumentsPre-Bid DateLast Date of submission

Offered Courses

Gallery