Activity Related to NSS
Session 2024-25
NSS की गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर Session 2024-25 - Click
NSS सलाहकार समिति - Click
19/09/2024 - राजकीय महाविद्यालय डेगाना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत प्रथम एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी रमेश ईनाणियां ने कहा, "स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।"
स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय की गाँधी वाटिका में साफ सफाई तथा पेड़ पौधों की देखरख की। साथ ही स्वयसेवकों ने स्वच्छता के महत्व को समझा "र अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबद्ध हुए। इस अवसर पर स्वयसेवकों के मध्य अंतराक्षरी का भी आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी छात्रों को संबोधित किया "र स्वच्छता के महत्व पर बल दिया।इस अवसर पर NSS स्वयंसेवक, महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय, समस्त प्रोफेसर गण व कर्मचारी मौजूद रहे । click here
अभिविन्यास कार्यक्रम (05/09/2024 to 07/09/2024)
05/09/2024 - शिक्षक दिवस
06/09/2024 - NSS के तत्त्वधान में चल रहे अभिविन्यास कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन महाविद्यालय में स्वयमसेवकों ने श्रमदान किया तथा नये पेड़ लगाकर उनकी देखभाल का प्रण लिया। click here
07/09/2024 - राजकीय महाविद्यालय डेगाना में एनएसएस के अभिविन्यास कार्यक्रम के अंतिम दिन एनएनएस वाटिका की सफ़ाई व लगाये गये पौधों की देखरेख की । साथ पोषण माह के बारे में भी जानकारी दी गयी। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी श्री रमेश ईनाणियां ने नए स्वयंसेवको को एनएसएस के उद्देश्य एवम् गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर
संजय मेघवाल (PLV) पी० एल० वी० ताल्लुका विधिक सेवा समिति, डेगाना (नागौर) के द्वारा महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों को विधिक जागरूता शिविर का आयोजन करके नि: शुल्क कानूनी सहायता तथा नि: शुल्क कानूनी सलाह की जानकारी दी । विद्यार्थियों को कानूनी सारक्षता तथा सरकारी योजना�" के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करवाई । नव स्वयंसेवक रविना ने एनएनएस के प्रति अपने विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर सभी छात्र छात्राएँ , NSS स्वयंसेवक, महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय, समस्त प्रोफेसर गण व कर्मचारी मौजूद रहे । Click here
Sports Week (26/08/2024 to 31/08/2024)
27/08/2024 - राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को खेल सप्ताह का आगाज हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य जितेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से व्यक्तित्व में सर्वांगीण विकास करने एवं आत्मविश्वास बढ़ाने की भावना के साथ महाविद्यालय में खेल सप्ताह का आगाज हुआ। खेल प्रभारी एवं महाविद्यालय के सहायक आचार्य रमेश ईनाणियां ने बताया कि महाविद्यालय में 31 अगस्त तक विभिन्न खेल प्रतियोगिता�"ं का आयोजन किया जाएगा। 28 अगस्त को बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, निम्बू दौड़, लंगड़ी आदि खेल प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही 29 अगस्त को वॉलीबाल, टेबल टेनिस, सतोलिया, 30 अगस्त को क्रिकेट, दौड़, रस्साकशी तथा 31 अगस्त को कब्बडी, रुमाल झपटी, रस्सी कूद, ऊँची कूद आदि खेलों का आयोजन होगा।
28/08/2024 - खेल सप्ताह के अंतर्गत 28 अगस्त को बैडमिंटन, शतरंज, निम्बू दौड़ व लंगड़ी Games का आयोजन किया गया। Click here
29/08/2024 - खेल सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को वॉलीबॉल, कैरम, सतोलिया व टेबल टेनिस खेलों का आयोजन किया गया। कैरम मे हर्षिता झांकल व कविता सैन , टेबल टेनिस में पुनीत व वॉलीबाल में मेजर ध्यानचंद टीम (BA) व सतोलिया खेल में सेमेस्टर 1st टीम विजेता रही। click here
30/08/2024 - राजकीय महाविद्यालय डेगाना में खेल विभाग, एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में खेल सप्ताह के पांचवें दिन क्रिकेट,रस्साकशी व 100,200,400 मी. दौड़ का आयोजन किया गया।
प्राचार्य श्री जितेंद्रसिंह सिसोदिया ने सभी खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई।
खेल प्रभारी श्री रमेश ईनानिया ने बताया कि रस्साकशी मे नीरज चोपड़ा टीम विजेता रही व क्रिकेट मैच महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के बीच खेला गया जिसमें महाविद्यालय स्टाफ टीम विजेता रही व श्री संदीप कुमार मैन �'फ द मैच रहे।100,200,400 मी. दौड़ में क्रमश: राहुल,राकेश, मूलसिंह व लड़कियों में रवीना,मनीषा व उर्मिला विजेता रही।
इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. एसबीएल त्रिपाठी, डॉ.�"मप्रकाश, संदीप कुमार, महेंद्र कुमार मीणा, कैलाश गढ़वाल, किशनाराम खिलेरी, देवेंद्र मेघवाल,चेतन बडारिया, सरिता चौधरी व शैतान राम, मनीष जोशी आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग किया। शनिवार को महाविद्यालय मे कबड्डी,रूमाल झपटा व रस्सीकूद खेल का आयोजन किया जाएगा। Click here
31/08/2024 -
हर घर तिरंगा अभियान (14/08/2024)
राजकीय महाविद्यालय में 'हर घर तिरंगा अभियान‘ के तहत रैली का आयोजन हुआ| महाविद्यालय के छात्रों की तिरंगा रैली को हरी झंडी प्राचार्य जितेंद्र सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाई| विद्यार्थियों ने भारत माता के जयकारे लगाए. वंदे मातरम् के नारों से चौक चौराहे गूंज उठे। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे
एन एन एस प्रभारी रमेश ईनाणियां ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ देश प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है. इसलिए कस्बेवासी घर घर तिरंगा अवश्य फहराएं. कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार 14 अगस्त को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा click here
नशा मुक्त भारत अभियान (12 अगस्त 2024)
राजकीय महाविद्यालय डेगाना में 12 अगस्त 2024 को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र की थीम पर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गयी।
हरियालो राजस्थान - एक पेड़ माँ के नाम (07/08/2024) राजकीय महाविद्यालय डेगाना में हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान - एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत NSS के तत्वाधान में सघन वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्यों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने प्रत्येक ने एक पौधा लगाया व उसकी देखभाल करने की शपथ ली। महाविद्यालय में कुल 300 से अधिक पौधे लगाए गए व सुरक्षा के लिए तारबंधी की गयी।एनएनएस प्रभारी रमेश ईनाणियां ने बताया कि इस दोरान विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाये - Click here