Seth Nand Kishor Patwari Government College, Neemkathana, (Raj.)
SNKP Government College, located in Neemkathana, Rajasthan, is a renowned educational institution. Emphasising academic excellence and holistic development, it is a leading regional college. Consistently ranked among the top colleges by NAAC, it excels in teaching and learning resources.
यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि सेठ नंद किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय, नीम का थाना 13-14 जनवरी, 2025 को "Multidisciplinary Approach to Navigating Emerging Challenges in Global Commerce, Humanities and Science for Sustainable Development (ICMANETC-2025) "सतत विकास के लिए वैश्विक वाणिज्य, मानविकी "र विज्ञान में उभरते रुझानों "र चुनौतियों को नेविगेट करने के लिए बहु-विषयक दृष्टिकोण" पर दो दिवसीय अंतर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने जा रहा है।
आपसे अनुरोध है कि इस सेमिनार में एक सार एवं शोध पत्र प्रस्तुत कीजिए। Abstract भिजवाने की अंतिम तिथि 3 जनवरी, 2024 है।
इस शैक्षणिक उद्यम में आपकी सक्रिय भागीदारी की प्रतीक्षा है। अकादमिक अवकाश उक्त सेमिनार में भाग लेने के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के पत्र क्रमांक एफ 8 (सेमिनार) अकादमिक अव./अकाद/आकासी/2023-00709/भाग-02/ दिनाँक 16.12.24 के द्वारा राजकीय महाविद्यालयों के आचार्य/सह/सहायक आचार्या/व्याख्याता"ं के निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने पर सम्बन्धित प्राचार्य द्वारा उन्हें नियमानुसार अकादमिक अवकाश स्वीकृत करने का आदेश जारी किया गया है। आपसे अनुरोध है कि अपना पंजीकरण करने के साथ ही मैसेज को अन्य साथियों को सेंड करके सहयोग कीजिए। धन्यवाद।
सादर
टीम ICMANETC-2025 एस.एन.के.पी राजकीय महाविद्यालय, नीम का थाना