ALUMNI

महाविधालय पूर्व विधार्थी परिषद्

महा विधालय के पूर्व विधाथियों का संगठन पूर्व विधार्थी परिषद् नाम से रजिस्टर्ड संस्था के रूप में स्थापित है। इसके उदेश्यो के अंतर्गत महा विधालय के पूर्व विद्यार्थियों को महा विधालय के विकास कार्यो में भावनातमक व सक्रिय सहयोग हेतु प्रोत्साहित करना उनके मध्य पारिवारिक मैत्री भाव एवं महा विधालय परिवार से उनका समनव्य स्थापित करना है।  इसके साथ ही यह परिषद् विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास एवं स्व व्यसाय हेतु मार्ग दर्शन प्रदान करती है।  महा विधालय के सर्वागीण विकास के लिए योजनाये बनाती है एवं सदस्यो व दान दाता�" से कोष आदि लेने का प्रयास करती है। इसी क्रम में प्रतिभावान एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को समुचित एवं आयश्यक सहयोग प्रदान करना भी सम्मिलित है।   

महा विधालय के पूर्व विद्याथी (जिन्होंने कम से कम  एक डिग्री स्नातक / स्नातकोत्तर महा विधालय में नियमित अध्यन्न किया हो )  इसके सदस्य बन गति विधियों में भाग ले सकते है। इचछुक पूर्व छात्र वेबसाइट से सदस्याता फॉर्म डाउनलोड कर महा विधालय में पंजीकरण हेतु दे सकते है।   

Membership Form - Click Here