ADMISSION

‘‘प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 2025-26 ‘‘ 

’महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर - I) के लिए ONLINE प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 

कन्या महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर श्रेणीवार आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ

स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए Online आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई तक रहेगी। वे अभ्यर्थी जिन्होने किसी कारणवश पूर्व में आवेदन नहीं किया था वे अत रिक्त सीटों के अन्तर्गत आवेदन कर सकते है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर B.Com, B.SC. (गणित एवं जीवविज्ञान) तथा  बी.एस.सी. गृहविज्ञान के अन्तर्गत सभी श्रेणीयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएगे। इसी प्रकार स्नातक बी.ए. कला के अन्तर्गत  EWS, OBC, SC, ST, MBC श्रेणीयों में आवेदन आमंत्रित किए जाते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 जुलाई रहेंगी।
उक्त कक्षा में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राएं अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर आयुक्तालय की वेबसाइट https://dceapp.rajasthan.gov.in/  पर जाकर महाविद्यालय के नाम का चयन कर Online आवेदन कर सकती है।

 

 

FOR ONLINE ADMISSION UG SESSION 2025-2026- CLICK HERE

HELP LINE NUMBER FOR ADMISSION 2025-26

1.ADMISSION NODAL FOR UG : DR SHALINI MATHUR (9414343459)

 

स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर / उतरार्द्ध के लिए प्रवेश  नवीनीकरण की दिनांक 23.07.2025  से 22.08.2025

(छात्राएं फीस जमा करवाने के समय जन आधार अवश्य ले जाये )

                 स्थानीय कन्या महाविद्यालय, नाथद्वारा के स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर / उतरार्द्ध के लिए प्रवेश  नवीनीकरण की दिनांक 23.07.2025  से 22.08.2025 तक रहेगा | छात्राएं स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर / उतरार्द्ध के लिए ई-मित्र पर जाकर फीस जमा करने की दिनांक 23.07.2025  से 22.08.2025  रहेगी | - CLICK HERE

 

HELP LINE NUMBER FOR ADMISSION 2025-26

1.ADMISSION NODAL FOR UG :DR SHALINI MATHUR (9414343459)

2.ADMISSION NODAL FOR PG: MRS RITU HIRAN(8209425187)

COLLEGE LANDLINE NO. - 02953-231602

COLLEGE EMAIL ID - ggcnathdwara@gmail.com

ADMISSION POLICY: 2025-26

प्रवेश समिति - CLICK HERE 

 

 Online प्रवेश आवेदन करने हेतु सामान्य निर्देश 

E-mitra Service Rate