College an Overview |
Read More
News & Events
-
Voter Awareness
28/11/2022
"जागरूकता मतदाता - सशक्त लोकतंत्र" Online नवीन मतदाता पंजीकरण हेतु Form- 6 भरने के लिए NVSP. in पर Log In करे या एप स्टोर से VHA एप डाऊनलोड करे | -
E WORKSHOP ON IPR
22/02/2022
राष्ट्र की आजादी के 75वें वर्ष में “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाए जाने के क्रम में आज स्थानीय कन्या महाविद्यालय की आइ.क्यू.ए.सी तथा भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन "राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता अभियान" के संयुक्त तत्वावधान में वर्कशॉप का आयोजन हुआ । वर्कशॉप के समन्वयक डॉ पुनीता चोर्डिया ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । वर्कशॉप की संरक्षक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीना बया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॉपीराइट, ट्रेडमार्क एवं पेटेंट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित यह वर्कशॉप निश्चय ही समस्त प्रतिभागियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी | मुख्य वक्ता डॉ मनोज बालान , राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता अभियान (NIPAM) अधिकारी एवं परीक्षक पेटेंट एवं डिजाइन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ,भारत सरकार ने अपने अभिभाषण में बहुत ही सरल भाषा में समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार किसी वस्तु पर मालिक का हक होता है वह उसे रजिस्टर करवाता है इसी प्रकार बौद्धिक संपदा पर अधिकार को भी पेटेंट करवाया जा सकता है | कोई भी नई तकनीक जो सामान्य जनता के हित में है उसे पेटेंट किया जाना चाहिए ।डॉ मनोज बालान ने पेटेंट, कॉपीराइट तथा ट्रेडमार्क की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला । कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ सागर सांवरिया ने मुख्य वक्ता ,आइक्यूएसी तथा समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस �'नलाइन वर्कशॉप में देश के विभिन्न राज्यों से 250 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया , जिसमें विभिन्न विषयों के प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर, विद्यार्थी एवं अन्य क्षेत्रों से संबंध रखने वाले, बौद्धिक संपदा विषय में रुचि रखने वाले लोगों ने सहभागिता दी । कार्यक्रम का संचालन वर्कशॉप की सह संयोजक डॉ विनीता लवानिया ने किया। कार्यशाला में छात्रा�" ने अपनी जिज्ञासा�"ं तथा शंका�"ं को भी रखा जिसका समाधान करने का पूर्ण प्रयास किया गया। -
DIGITAL QUIZTHON
25/08/2021
राजीव - 2021 डिजिटल क्विजथान
Management
-
Honble Chief Minister
Sh Bhajan Lal Sharma -
Deputy Chief Minister Higher and Technical Education Minister
Dr Premchand Bairwa -
Secretary Higher and Technical Education
Dr Arushi Ajey Malik -
Commissioner
Dr Om Prakash Bairwa -
Principal
Professor Monika Roat
| |