Stationary distributed in General Hostel on 9 May 2022.
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के सामान्य छात्रावास में दिनांक 9 मई 2022 को श्री साधुमार्गी शांति क्रांति जैन महिला संघ के तत्वाधान में छात्रावास में निवासरत समस्त छात्रा"ं को रजिस्टर ,पेन, मास्क ,मिठाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय डॉ शशि साचीहर मैडम ने की। जैन महिला संघ की "र से अध्यक्षा मंजू जी मेहता, मंत्री रेखा जी रामपुरिया व सदस्य पद्मिनी जी, मधु जी शकुंतला जी रेणु जी मधु जी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक डॉक्टर स्नेहा बाबेल ने किया। कार्यक्रम में छात्रावास की मेट्रन शैलजा श्रीमाली व कर्मचारी अनीता धोबी उपस्थित रहे। छात्रावास की छात्रा सुश्री सुदेशना दे"ल के द्वारा प्रेरणास्पद गीत की प्रस्तुति दी गई।
Yoga session on14 May
15/05/2022
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में खेल एवं युवा मंत्रालय के 100 दिवस योग कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 14 मई 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मीरा आध्यात्मिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ शशि सांचीहर की अध्यक्षता में 'नलाइन तथा 'फलाइन योग सत्र का आयोजन किया गया इसमें हार्टफुलनेस संस्था से डॉ राकेश दशोरा द्वारा योग की मुद्रा"ं द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्या"ं को दूर करने के उपाय बताए गए।
संकाय सदस्यों एवं समस्त सेविका"ं ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया साथ ही स्वास्थ्य समस्या"ं को दूर करने के लिए एक्यूप्रेशर के उपयोग का प्रदर्शन किया गया 'फलाइन कार्यक्रम का संचालन डॉ विनीता कोठारी ,प्रभारी मीरा आध्यात्मिक केंद्र द्वारा किया गया। 'नलाइन कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता व्यास द्वारा किया गया। योग सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना मेघवाल एवं डॉ रितु दुबे द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।