RUSA Beneficiary College and NAAC "A" Grade Accredited College.
News of Competition Classes
Competition Coaching classes Inauguration Programme
News : 26-06-2019
Competition Classes :15-07-2019
Student election 2019
Student Election result 2019
Hindi Diwas Programme 2019
FRESHERS DAY 27 SEP 2019
Botanical excursion by Dept of Botany at Mewar Biodiversity Park Amberi Udaipur , dated 4/10/19 .The Students of Botany of our college won I , II and III prizes (1. Hritika Malviya 2 . Charlie Salvi 3. Mamta Chauhan )in district level Quiz competition organinized by Forest Dept under वन्यजीव सप्ताह
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर राजस्थान में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा भारत सरकार के उपक्रम ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ के अन्तर्गत भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से युवा पीढी को अवगत कराने की दृष्टि से लावनी घूमर, राढवा, चरी, कालबेलिया "र भवई आदि लोक नृत्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। साथ ही अन्र्तकक्षा नृत्य (एकल/समूह) प्रतियोगिता"ं का आयोजन भी किया गया।
प्राचार्य डाॅ. निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. शशि सांचीहर, छात्रासंघ प्रतिनिधि, डाॅ. सरिता माथुर, सांस्कृतिक प्रभारी डाॅ. सीमा राठौड, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की भूमिका राणावत, छात्रासंघ उपाध्यक्ष कोमल वैष्णव ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
प्राचार्य डाॅ. निधि श्रीवास्तव ने आर्शी वचन प्रदान करते हुए कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा की परिणाम इस प्रकार रहे। -
एकल नृत्य प्रतियोगिता -
प्रथम- हिमाग्नी वर्मा, द्वितीय वर्ष विज्ञान
द्वितीय - सुमन प्रजापत, द्वितीय वर्ष कला
तृतीय - सुरभि व्यास, एम.ए.सी उतर्राद्व
समूह नृत्य प्रतियोगिता में सान्त्वना पुरूस्कार सुश्री सुमन प्रजापत एवं समूह को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के निर्णायक - डाॅ. पलक भारद्वाज, डाॅ. इन्द्रा जैन एवं डाॅ. सरिता कुमावत थे।
धन्यवाद महासचिव शुभांगिनी जैन ने दिया।
--
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India
आज दिनांक 07.11.2019 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग वित मंत्रालय भारत सरकार एवं योजना मंच, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सहायक आयुक्त सी.जी.एस.टी. के.सी. जार्ज एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. निधि श्रीवास्ताव ने विजयी छात्रा"ं को पुरस्कृत किया।
के.सी. जार्ज ने छात्रा"ं को वस्तु एवं सेवा कर की जानकारी देते हुए उनकी जिज्ञासा"ं को शान्त किया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डाॅ. निधि श्रीवास्तव ने छात्रा"ं को सशैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रुप से भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
पुरस्कार वितरण में सामाजिक विज्ञान संकाय में प्रथम गोरवांशी पाटीदार, द्वितीय भूमिका सोलंकी एवं तृतीय ऋषिका राव रही। विज्ञान संकाय में प्रथम सुरभि व्यास, द्वितीय कोमल पालीवाल एवं तृतीय नन्दिता जारोली रही। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्वीटी भदोरिया, द्वितीय शिवांगी राव एवं तृतीय सोम्या भदोरिया रही।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. शशि सांचीहर, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की अधिक्षक सीमा अग्रवाल, योगेश स्वामी, योजना मंच के प्रभारी डाॅ. अशोक सोनी भी उपस्थित थे। संचालन डाॅ. इन्दु अरोड़ा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री नगेन्द्र श्रीमाली ने किया।
--
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का प्रथम एक दिवसीय शिविर आज दिनांक 15.11.2019 को आयोजित किया गया। प्राचार्य डाॅ. निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व प्रवक्ता डाॅ. अमित माथुर अचीवर्स संस्थान द्वारा बताया गया कि प्रत्येक छात्रा युनिक है । वो अपने प्रयासो के द्वारा अपना कैरियर बना सकती हैं इसके लिए उन्हें अपने व्यक्तित्व, सम्प्रेषण कौशल, एटीट्युड "र काॅन्फिडेन्स लेवल बढाना होगा। तभी वो अपने जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल कर पायेगें। उन्होने बताया कि जीवन में चार प्रश्नों के बारे छात्रा"ं को जागरूक होना होगा। (क्या ,क्यो, कब, कैसे) इन प्रश्नों के जवाब मिलते ही छात्राएं अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ.श्वेता व्यास, कार्यक्रम अधिकारी ( राष्ट्रीय सेवा योजना ) ने किया। कार्यक्रम में छात्रा"ं ने अपने प्रश्न रखे "र उनका उत्तर भी डाॅ. अमित माथुर ने दिया जिससे छात्रा"ं को अपने कैरियर में आगे बढने के लिए मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ. रितु दुबे, डाॅ. वन्दना मेघवाल व डाॅ. विनीता कोठारी भी उपस्थित रहे। एक दिवसीय शिविर में छात्रा"ं का उत्साह सराहनीय रहा।
एक दिवसीय शिविर में छात्रा"ं द्वारा श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया गया। एक दिवसीय शिविर के अन्त में ‘‘गाॅधी जी अतीत ही नहीं भविष्य भी है‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
--
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India
आज दिनांक 26.11.2019 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण, निबन्ध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात् संविधान दिवस की शपथ डाॅ. मंजु कंछल द्वारा दिलाई गई। ‘‘ महात्मा गाॅधी‘‘ अतीत ही नहीं वरन् भविष्य भी है‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक डाॅ. शिल्पा मेहता, डाॅ. विनीता लवानिया तथा डाॅ. गिरिराज सिंह चैहान रहे।
भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के 08 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें निरमा धाकड राजकीय मीरा कन्या उदयपुर ने प्रथम स्थान तथा कृष्ण कान्त सोलंकी विद्या भवन रूरल इन्टीट्यूट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ‘‘ भारतीय संविधान की प्रस्तावना लोकतन्त्र का प्रतिबिम्ब है‘‘ विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतिभागिता में पिंकी कुमारी बी.ए. द्वितीय वर्ष, राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा ने प्रथम स्थान तथा हिना पाण्डे बी.काॅम, प्रथम वर्ष राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
‘‘ भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन‘‘ विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें तरूणा लोहार तथा मीना गायरी की टीम मीरा कन्या राजसमन्द से चयनित हुई। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरूस्कार कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. शशि सांचीहर द्वारा प्रदान किए गए।
जिला समन्वयक डाॅ. फरहत बानू ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मंजू त्रिपाठी, डाॅ. मोनिका दवे व सुन्दर गायरी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ. श्वेता व्यास ने अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, डाॅ. प्रमिला सिंघवी "र महाविद्यालय मे कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.रितु दुबे "र डाॅ. वन्दना मेघवाल उपस्थित रहे।
--
Principal,
Government Meera Girls College,
Activity By YDC Cell on 13-12-2018
Training Programme on Petroleum Conservation By Nature Eco Club and Zoology PG Association on 29-09-2018
Sh. Ashok Gehlot
Sh. Bhanwar Singh Bhati
Smt. Suchi Sharma, IAS
Sh Sandesh Nayak IAS
Dr. Nidhi Srivastava