IGNOU

महाविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का अध्ययन केंद्र स्थापित हैI

यह अध्ययन केंद्र क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर के अंतर्गत संचालित हैI अध्ययन केंद्र का कोड क्रमांक 88024 हैI

IGNOU में प्रतिवर्ष 2 बार - जनवरी व जुलाई माह में प्रवेश प्रक्रिया होती हैI आवेदन ONLINE व OFFLINE दोनों रूपों में किया जा सकता हैI आवेदन करने के उपरांत विद्यार्थी के घर के पते पर उच्च स्तरीय पाठ्य सामग्री भेजी जाती हैI विद्यार्थियों की शंका समाधान हेतु परामर्श कक्षा�"ं का आयोजन किया जाता हैI विद्यार्थियों को आवश्यक ASSIGNMENT जमा कराने होते हैंI इसी तरह प्रतिवर्ष 2 बार - जून  व दिसम्बर माह में परीक्षा का आयोजन किया जाता हैI

वर्तमान सत्र में जुलाई 2019 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 109 विद्यार्थी पंजीकृत हैंI उल्लेखनीय है कि IGNOU की उपाधियाँ/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट इत्यादि भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के सभी सदस्य संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा यह सभी भारतीय विश्वविध्यालयों, संस्थानों की उपाधियों/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के समतुल्य हैI

विद्यार्थियों की सुविधा हेतु अध्ययन केंद्र पर हेल्प डेस्क संचालित है, जिस पर निम्न प्रभारी नियुक्त हैं -

1. श्री गणपत सिंह राठोड़    - 9462288365       2. श्री हरीश कुमार   - 9079565990

ईमेल आई डी - ignousc88024@gmail.com

राजकीय महाविद्यालय, शिवगंज अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ रवि शर्मा (9414449833) हैंI सह समन्वयक डॉ भूपेश डी वर्मा (9829014178) हैं I  

वर्तमान में इस अध्ययन केंद्र पर B. A., B. COM., M. A. (HINDI), M. A. (POLITICAL SCIENCE), DNHE, CFN, CPLT तथा CDM पाठ्यक्रम संचालित हैंI

अधिक जानकारी IGNOU की अधिकृत वेबसाइट www.ignou.ac.in से प्राप्त की जा सकती हैI