ABOUT US

सन् 1966 में स्थापित नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हनुमानगढ़ जो वर्तमान में राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़ के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुका है, उत्तरी राजस्थान का एक महत्वपूर्ण शिक्षण केन्द्र रहा है जिसमें शिक्षा प्राप्त करके अनेक विद्यार्थी राजनीति, प्रशासन कला, साहित्य एवं खेल के श्रेष्ठ शिखर पर पहुंच चुके हैं। यह वैबसाइट महाविद्यालय में संचालित सभी वैधानिक, शैक्षिक, अकाद्मिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों का विवरणात्मक एवं सूचनात्मक दस्तावेज है। अतः आगंतुक इन सूचना को प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं। विशेष साहित्यिक, सांस्कृतिक, शारीरिक, पुस्तकालय, यात्रा संबंधी नियम छात्रवृति एवं सत्र पर्यन्त चलने वाली गतिविधियों से सम्बद्व नियमों की जानकारी आप इस वैबसाइटसे ले सकते हैं।  महाविद्यालय की पहचान उसके भवन की विशालता एवं भव्यता से ने होकर उसके द्वारा प्रदत्त शैक्षिक गुणवत्ता से होती है। महाविद्यालय ज्ञानात्मक चेतना का केन्द्र है, यहां हम भौतिक एवं चेतना के स्तर पर समृद्व होते हैं। इस संस्था की प्रत्येक वस्तु हमारी अपनी है।  अनुशासन की उपयोगिता चरित्र निर्माण के साथ आपके भावी जीवन की सही दिशा सुनिश्चित करने में है, यही महाविद्यालय का ध्येय है। आपको यह जानकार हर्ष एवं गर्व होगा कि इस महाविद्यालय में  ऐसे शिक्षक  है जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित यिका गया है तथा ऐसे विद्यार्थी भी रहे हैं जिन्हें अर्जुन पुरस्कार एवं पद्मश्री जैसे अलंकरणों से सम्मानित किया गया है। महाविद्यालय के सभी व्याख्याता गण आपके व्यक्तित्व प्रस्फुटित, पल्लवित एवं विकसित करने का सफल प्रयास करते रहे हैं। हमारा प्रयास है कि आप महाविद्यालय में शिक्षा के माध्यम से सत्य का अन्वेषण करते हुए अपने चरित्र का निर्माण करें तथा एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में आगे चलकर समाज व राष्ट्र के विकास में अपना योगदान करें। एक नैतिक प्रतिमान के साथ जीवन को संचालित करना शिक्षा का परम् उद्देश्य है । इस उद्देश्य की पूर्ति में पूरा महाविद्यालय परिवार सदैव आपके  साथ है। ‘‘अथक श्रम की सफलता की कुंजी है’’ इस मूल मंत्र को धारण कर अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त करें।