INTRODUCTION

महाविद्यालय-परिचय

नवस्थापित राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़  राजस्थान के उत्तरी क्षेत्र  में स्थित चूरू  जिले में अवस्थित है। इस महाविद्यालय के लिए सांखू रोड पर लम्बोर छिपियांन  गाँव के पास भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित की गई है। जिस पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। भवन का निर्माण आधुनिक सुविधा"ं को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा करवाया जाएगा जिससे इस शिक्षण संस्था की स्थापना का लाभ निश्चित  रूप से जनसाधारण को उपलब्ध होने लगेगा ।

     इस महाविद्यालय की महत्ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वर्षो से जन आन्दोलन होते रहे है। जैसे ही सरकार ने राजगढ़ में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गयी, चारो "र खुशी की लहर फैल गयी। महाविद्यालय प्रारम्भ की प्रक्रिया यथा प्रवेश, भूमि आवंटन आदि की कार्यवाही प्रारम्भ हो गयी । महाविद्यालय स्वयं के भवन निर्माण तक अस्थाई रूप से राजकीय उच्च  माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के परिसर में सुराणा ब्लाक में संचालित किया जा रहा है। इस महाविद्यालय में सत्र 2014-15 से  बी.ए. प्रथम भाग में भूगोंल, राजनीति विज्ञान, हिन्दी साहित्य, संस्कृत, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र एवं इतिहास में अध्ययन की सुविधा  उपलब्ध हैं । नवस्थापित महाविद्यालय की स्थापना की प्रारम्भिक अवस्था में अनेक "पचारिकताएं   पूर्ण करने के साथ-साथ इनके लिए भौतिक संसाधन-सुविधा जुटाना भी एक चुनौती है परन्तु महाविद्यालय का प्रतिबद्ध एवं समर्पित स्टाफ  इन चुनौतियों के पार छात्र हित को सर्वोपरि मान विद्यार्थियों के लिए यथासंभव सुविधायें जुटाने के लिए कृत संकल्प हैं I सरकार के साथ-साथ राजगढ़ के प्रतिष्ठित व्यक्ति, भामाशाह एवं गणमान्य नागरिकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है I इस सहयोग से न केवल महाविद्यालय में भौतिक सुविधा"ं की व्यवस्थित स्थापना होगी अपितु शैक्षणिक वातावरण का निर्माण भी होगा जिससे विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक युग के अनुरूप अपना विकास करने का अवसर प्राप्त होगा I

    महाविद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु युवा विकास केंद्र, महिला प्रकोष्ठ, स्वच्छता क्लब,रोड सेफ्टी क्लब, उपभोक्ता जागरूकता क्लब, मानवाधिकार  क्लब, महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ इत्यादि के तत्वावधान में सह शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाता हैं I इस प्रकार महाविद्यालय अध्ययनरत विद्यार्थियो को शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के साथ  सकारात्मक सोच व रचनात्मक दिशा में अग्रसर होने का सुअवसर प्रदान करेंगा I यह महाविद्यालय विद्यार्थियों के विकास के साथ-साथ क्षेत्र व देश के विकास का हेतु  बनेगा । विद्यार्थियों की स्वर्णिम उपलब्धियों से महाविद्यालय 21वीं सदी में उच्च   शिखर को छूने को समुत्सुक होगा।

भविष्य में महाविद्यालय के विकास की अनन्त सम्भावनाएं है...