ABOUT US

महाविद्यालय एक परिचय

गौरवशाली इतिहास प्रसिद्ध सोनगढ़ दुर्ग को धारण किये स्वर्णगिरी पर्वत की गोद मे महर्षि जाबालि एवं श्री   जालंधरनाथ की तपोभूमि एवंपुण्यधरा पर बसी ग्रेनाईट नगरी मे महिला उच्च शिक्षा को बढावा देने हेतु जिले के एक मात्र राजकीय महिला महाविद्यालय का शुभारम्भ जुलाई  1999 मे हुआ। राज्य सरकार द्वारा पत्र क्रमांक: प7 (23)शिक्षा-3/93  दिनांक 31/05/2002 के द्वारा महाविद्यालय नाम परिवर्तन श्री राजेंद्र सूरी कुंदन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर किया गया   यह महाविद्यालय 11 जुलाई 2002 से अपने नव निर्मित भवन मे चल रहा है। जालोर शहर

राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम भाग में 24º उत्तर 37' व 25º 49' उत्तरी  अक्षांश से तथा 71º 11' व 73º 05' पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित है। यह महाविद्यालय राजधानी जयपुर से 418 कि.मी.दुरी पर स्थित है।

महाविद्यालय में कला संकाय मे हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान इतिहास, भूगोल विषय तथा वाणिज्य संकाय मे स्नातक स्तर कि शिक्षा सुविधा उपलब्ध है। सत्र 2013-14 में राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय को स्नातक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत किया गया तब से हिंदी में स्नातकोत्तर की सुविधा उपलब्ध है महाविद्यालय की शैक्षणिक संबद्धता प्रांरभ होने से 2005 तक अस्थायी �"र तत्पश्चात स्थायी संबद्धता 2006 से 2012 म. द. स.  विश्वविद्यालय अजमेर से रही महाविद्यालय की वर्त्तमान शैक्षणिक संबद्धता राज्य सरकार द्वारा संभाग स्तरीय विश्वविद्यालय में राजपत्र द्वारा जयनारायण व्यास  विश्वविद्यालय, जोधपुर से 2012-2013 से प्रदान की

छात्रा�" में मानवीय मूल्यों के सृजन एवं सेवा भावना को विकसित करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकताके लिए महिला प्रकोष्ठ एक सार्थक मंच का प्रदान करता है। राज्य सरकार कि योजनानुरूप युवा विकास केंद्र की स्थापना महाविद्यालय में सत्र 2009-10 में की गई। इसमें छात्रा�" को प्रतियोगी परीक्षा�" की जानकारी, तैयारी करने के तरीके, साक्षात्कार कैसे दे की जानकारी दी जाती है। साथही कैरियर से जुडी समस्त जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है। मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिकगतिविधियों का संचालन किया जाता है।

महाविद्यालय में 2014-15 से IQAC के तत्वावधान में शैक्षणिक तथा  अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं शिक्षा की  गुणवत्ता में संवर्धन के लिए उपयोगी कार्यक्रम भी समय - समय पर आयोजित किये जाते है

महाविद्यालय परिसर में स्थित एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बाबू जगजीवन राम महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास - सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली  महाविद्यालय की नियमित छात्रा�" को आवासीय सुविधा सम्बंधित विभाग द्वारा  दी जाती है महाविद्यालय का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से पंजीयन नवम्बर 2011 में हो गया है  UGC से आधारभूत सुविधा�", नवनिर्माण एवं विकास के लिए अनुदान  प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय  प्रयासरत है भविष्य में यह महाविद्यालय अनेक भौतिक एवं शैक्षणिक  सुविधा�"ं से सुसज्जित होने की अपेक्षा रखता है